Summary of the medieval period India in Hindi (मध्यकालीन भारत विशेष)part 1
Summary of the mediaeval period India in Hindi(गाथा मध्यकालीन भारत की (भाग 1 ) Important thoughts middle history in India (Hindi) कन्नौज पर अधिपत्य करने के उद्देश्य से त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेने वाली महत्वपूर्ण शक्तियां थी, गुर्जर प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट। त्रिपक्षीय संघर्ष की शुरुआत प्रतिहार नरेश वत्सराज ने की थी। प्रतिहार शासक भोज ने भोजपुर नगर एवं फौजदार तालाब का निर्माण करवाया। इसने कविराज नाम की उपाधि धारण की थी। 1178 में आबू पर्वत के निकट चालुक्य शासक मूलराज द्वितीय ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया। हिंदू शाही शासक जयपाल के समय लगभग 1001 ईस्वी में महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया। महिपाल को पाल वंश का द्वितीय संस्थापक माना जाता है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल नरेश धर्मपाल ने की। इसने "परम संगत"की उपाधि धारण की । गुजरात के चालुक्य वंश के"भीम प्रथम"के शासनकाल में लगभग 1025 ईस्वी में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया । क...