About us
About us
प्यारे साथियों मेरा नाम आशिष शेंडे है तथा मै अपने ब्लॉग historyindia4.blogspot.com के माध्यम से भारतीय इतिहास से जुड़े समस्त पहलू आपके सामने उजागर किए जाएंगे।
इसके साथ साथ समस्त ऐसे सभी रंग आपको मिलेंगे जो पाठको के लिए ऑनलाइन कार्य जो वर्तमान की महती आवश्यकता होती हैं उसके समाधान हेतु बेस्ट फ्री टूल्स भी इस ब्लॉग पोस्ट पर प्राप्त होंगे।
साथियों भारत का इतिहास प्रारंभ से ही पाठकों के लिए रुचिकर विषय रहा है,भारतीय इतिहास अपने आप में संपूर्ण भारत के विकास की पृष्ठभूमि को स्पष्ट करता है, मैंने अपनी इस ब्लॉग के माध्यम से भारतीय इतिहास की वह समस्त जानकारी देने का प्रयास किया है जो एक पाठक को चाहिए इसके साथ-साथ यहां प्रस्तुत समस्त लेख समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं competition exam के लिए अति उपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूजीसी नेट, संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवाा आयोग, तथा समस्तत वह प्रतियोगी परीक्षाएं जिसमें प्रतियोगी भाग लेतेे हैं, उन सभी परीक्षाओं मेंंं इतिहास विषय अनिवार्य रूप से पूछा जाता है। अतः इस ब्लॉग से प्रदान की जाने वाली समस्त जानकारियां बहुुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती।
अतः आप इस ब्लॉग पर आकर जरूर इसका अध्ययन करें, तथा अपने सुझाव तथा लेख से संबंधित और आवश्यक जानकारियां कमेंट कर जरूर बताएं।
About us
Name- Aashish shende
State- Madhya Pradesh
At- village-singodi post-lalpur tahsil-waraseoni
Distrit-Balaghat
Pin-481335
Gmail -aashishsende@gmail.com

Very good history topics
ReplyDelete